7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिरायपुर

किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई धान के अंतर की राशि…

छत्तीसगढ़ के किसानों की मिली बडी़ सौगात ,, कोटा ब्लाक के किसानों में खुशी की लहर

@kuldeep sharma कोटा – आज छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय बालोद से हुआ जिसमें हजारों किसानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुण्डा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 24 लाख 75 हजार किसानों को इस योजना के तहत 13 हजार 320 करोड़ रुपए की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की गई।

कोटा के डीकेपी ग्राउंड में कृषक उन्नति योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव नें जय जवान जय किलान के नारे के साथ किसानों को संबोधित करते कहा कि किसानों के खून पसीने की मेहनत उनके संघर्ष से हम रोटी खातें उनको नमन करता हूं l ये एतिहासिक छड़़ है मोदी जी की गरंटी है जो देने की गरंटी है छत्तीसगढ़ को भारतीय जनता पार्टी नें बनाया है और हम ही संवारेंगे
किसान का बेटा छत्तीगढ़ का मुखिया विष्णुदेव साय जी उनके नेतत्व में आप सभी का अभिनंदन करता हूं l सीएम के नेतृत्व में अगले पांच साल तक सभी को लाभ मिलेगा ये मेरा वादा है l और इस बार फिर से मोदी जी की सरकार 400 पार है l

वही किसानों को मिली सौगात से पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ साथ कोटा ब्लाक के किसानों में खुशी की लहर है

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान , वेंकट अग्रवाल , दुर्गेश साहू, सत्यशील अग्रवाल , अमृता प्रदीप कौशिक सहित बडी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी प्रबंधक उपस्थित रहे l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page