लोगों नें कहा सीएमओ को इस ओर भी देना चाहिए ध्यान ,, बेजा कब्जा हटानें के साथ भारी वाहन निषेध एवं विद्युत पोल हटवाने पर भी ध्यान दें l
@kuldeep sharma कोटा – नगर के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है जिसके कारण धूल धक्कड़ और प्रदुषण बढते जा रहा है जिससे बिमारी के साथ ही दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है l कोटा मेला भी चल रहा आसपास एवं दूरदराज से ग्रामीण अंचलों से मेला घूमने लोग परिवार सहित आ रहे है हर समय समस्या उत्पन्न हो रही है l
कोटा नगर के अंदर रोजाना सैंकडो की संख्या में बडी़ बडी़ गाडियां ट्रक , ट्रेलर हाईवा की लगातार आवाजाही से भयंकर प्रदुषण फैल रहा धूल के गुब्बारे उड़ रहे है लोग खांस रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयो का इस ओर ध्यान नही जा रहा l कुछ दिनों पहले नगर पंचायत के बेजा कब्जा कम सडक किनारे मिट्टी साफ करने का अभियान जोरों से चला था जिससे धूल डस्ट बडी गाडियों के निकलने से गुब्बार बनकर प्रदुषण फैला रहा है l
नगर पंचायत सीएमओ को इस ओर भी ध्यान देने की आवश्यक्ता है l भारी वाहनों को अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए बाहरी मार्ग से आवाजाही दुरूस्त कराना चाहिए ताकि लोगों को हो रही परेशानीयों पर लगाम लग सके l
शहर में निकलने वाले भारी वाहन जिसके कारण शहर भर में धूल के गुब्बार उड़ रहे है प्रदुषण फैल रहा है और दुर्घघटनाओं का खतरा बढ़ रहा है बिमारीयों को अवसर मिल रहा है l जिम्मेदारों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है l