7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर
1.25 करोड की लागत से संवारा जाएगा धरमपुरा बांध ,, पार्षद श्रीमति गीता संतोष गुप्ता नें किया भूमिपूजन
@kuldeep sharma कोटा – धरमपुरा बांध को संवारने की कवायद पिछले काफी समय से चल रही थी जिसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष गुप्ता का प्रयास सराहनीय रहा जिनके प्रयासों के कारण शासन से स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अब यह कार्य का निर्माण जल्द ही शुरू होगा l
गुरूवार को वार्ड नंबर 14 स्थित धरमपुरा बांध के जिर्णोध्धार के लिए वार्ड पार्षद श्रीमति गीता संतोष गुप्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष गुप्ता नें वार्डवासीयों के साथ भूमि पूजन किया
सिंचाई विभाग द्वारा यह निर्माण कार्य 1.25 करोड़ की लागत राशि से होना है जिसका सिचाई विभाग द्वारा टेंडर होकर वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है ।
संतोष गुप्ता ने बताया कि अब बहुत जल्द कोटसागर तालाब का जीर्णोद्धार कार्य भी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू होगा ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ,विकास सिंह ठाकुर , अग्रवाल जी , राठौर जी ,पंचराम साहू , तिलकराम पालके, श्यामू बिंझवार,श्रवण बिंझवार विशेष गुप्ता, हरिवंश महाराज,सुधीर बिंझवार ,ऋषि वैष्णव ,नंदलाल,राजेश बिंझवार, कमलेश बिंझवार,,शेखर, दुर्गेश एवं समस्त वरिष्ठ जन , महिलाएं एवं युवा साथी उपस्थित रहे।