कोटा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास में जमकर धांधली ।
शिकायत कर्ता नें बताया कि अपात्रों को भी सेटिंग कर बनाया गया पात्र
अगर निष्पक्ष और सही जांच होगी तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं ।
@कुलदीप शर्मा कोटा – केंद्र सरकार की गरीबों को आवास देने की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की धज्जी कोटा नगर पंचायत में जमकर उड़ रही है l
कोटा नगर पंचायत में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास पर शुरू से ही धांधली के आरोप लग रहे थे । कई वार्डो में सालों से आवास के काम चल रहे है जो कि लापरवाही से अधुरे पड़े हुए थे तो कई जगह ठेकेदार आवास को बाहर बाहर बनवाकर अंदर का काम किए बिना ही पूर्ण बता कर राशि आहरण करने लगे थे ।
सूत्रों की मानें तो कोटा नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी लोग सिर्फ आवास पास कराने और ठेकेदारी के काम में लगे हुए है जो हितग्राहियों से रकम भी वसूल कर रहे आवास पास कराने और किश्त निकालने का लेते हैं ।
नगर पंचायत पर ये भी आरोप लग रहे है कि बिना नक्शा और जमीन के कागज देखे आवास का ले आउट दे दिया जाता है जिससे बाद में विवाद की स्थिति बनती है ।
कोटा के वार्ड नम्बर आठ में रहने वाले ओंकार दुबे ने नगर पंचायत के साथ ही उच्च अधिकारियों से भी इस धांधली की शिकायत की है ओंकार दुबे ने शिकायत में कहा है कि एक ही जमीन के नक्शे को लगा लगा कर तीन तीन आवास पास कराए गए हैं जिसमें नगर पंचायत के ही कई कर्मचारियों की मिली भगत है लेकिन अभी तक इस पर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया है ।
वहीं शिकायत कर्ता नें बताया कि पूरे दस्तावेजों के साथ शिकायत की थी और हमे उपल्बध भी कराया है l और रायपुर से आडिटर आए थे और शिकायत को की जांच भी की है लेकिन आगे क्या हुआ अभी पता नही चला है l