लोगों की समस्याओं का निराकरण करना मेरी पहली प्राथमिकता – अटल श्रीवास्तव
@kuldeep sharma कोटा – नगरपंचायत कोटा के नाम से स्वीकृत पोस्ट ऑफिस को जो लगातार कई वर्षों से नगर के बसस्टैंड स्थित काम्पलेक्स में संचालित हो रहा था उसे नगर से दूर मौहार खार स्थित सीवी रमन विश्वविद्यालय के पास वैकल्पिक व्यवस्था कहकर विभाग के कर्मचारीयों नें आठ माह पहले शिफ्ट कर दिया गया था l
नगवासियों को और जनप्रतिनिधियों को जब इस बात का पता चला तभी से जनता और जनप्रतिनिधिगण इसका विरोध करते हुए लिखित में पत्र देकर पुनः नगर के अंदर शिफ्ट करने के लिए, डाक अधीक्षक बिलासपुर,डीपीएस रायपुर, सीपीएमजी रायपुर को देकर मांग की थी, 8 माह बीतने पर भी कोई कार्यवाई डाकविभाग ने नही की।
नगर के अंदर बस स्टैंड के पास संचालित होने से आम जनों को किसी भी प्रकार से कोई समस्या नही होती थी लेकिन अब नगर के लोगों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को भी दिक्कत हो रही है l
नगरवासीयों नें कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को जब इन समस्याओं से अवगत कराया तो विधायक जी नें लोगों की समस्या और परेशानी को देखते हुए पोस्ट आफिस को पुन: नगर में शिफ्ट करने एवं आवश्यक कार्यवाही कर सूचित करने बिलासपुर डाक अधिक्षक को पत्र लिखा है l