@Adarsh Agrahari-
बिलासपुर – कोटा विधानसभा के छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव राजस्थान पहुंचे जहां उन्होने अपने पिताजी स्व.दिलीप सिंह जूदेव के जन्म जयंती के अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री आदरणीय गजेंद्र सिंह शेखावत जी से मुलाकात की उन्होने इस अवसर पर कहा कि जोधपुर,राजस्थान में भी पिता जी के चलाए गए घरवापसी अभियान को आगे यहां भी बढ़ाने के मेरे संकल्प के लिए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को सम्मानित किया गया l
प्रबल ने कहा “मैं हृदय की गहराइयों से आदरणीय “गज्जू बना” का आभारी हूँ और उन्हें आश्वाशन देना चाहता हूँ कि देश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के रक्षा हेतु और मैं और प्रबलता से कार्य करूँगा”।