7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

कोटा में चोरों ने नए टी आई और एसडीओपी का किया स्वागत ।

दहेज में मिली बाईक और अन्य सामान के साथ लाखों की चोरी

@kuldeep sharma कोटा – कल रात चोरों नें पुरानी बस्ती के एक मकान में चारी की घटना को अंजाम देते हुए नए पदस्थ टीआई और एसडीओपी का स्वागत कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात कोटा में पुरानी बस्ती वार्ड नम्बर 08 निवासी विजय रजक के यहां चोरों ने रात को धावा बोल दिया और बाजू के कमरे से नगद राशि सहित बाईक और सोने चांदी के जेवर को पार कर दिया ।

जबकि कल ही कोटा जनपद में उच्च अधिकारियों ने होली के पहले शांति समिति की बैठक आयोजित की ताकि नगर में शांति व्यवस्था बनी रही लेकिन चोरों को इससे क्या मतलब l

पीड़ित विजय ने बताया कि रात को जब वे अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे चोरों ने बाजू के कमरे का ताला तोड़कर नई डिलक्स बाईक लगभग अस्सी हजार ,नगद लगभग बीस हजार रूपए के साथ ही सोने और चांदी के जेवर की चोरी कर ली है ।
चोरों ने इस घर के लगभग तीन से चार तालों को तोड़ा और कमरे का सारा किमती समान समेटते हुए बाकी सामान बिखरा छोड़ दिया । जानकारी के बाद कोटा पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है ।

कोटा टी आई ने कहा कि – घटना स्थल पर जांच के लिए हमारे एसआई गए हुए हैं जांच चल रही है जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी ।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page