7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर
एलबीडी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव DESTINY- संकल्प से सफलता
सफलता के लिए संकल्प जरूरी है – एडीएन बाजपेयी
@kuldeep sharma कोटा – नगर के प्रतिष्ठित एलबीडी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को 12वां वार्षिकोत्सव समारोह – संकल्प से सफलता कार्यक्रम बडे धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. ए.डी.एन बाजपेयी कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि फूलबासन बाई यादव पद्मश्री , चित्रसेन साहू पर्वतारोही नें संयुक्त रूप से गणेश जी एवं मां सरास्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया l
गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ कार्यक्रम में बच्चों नें एक से बढकर एक परफार्मेंस देकर सभी को मत्रं मुग्ध कर दिया विशेषकर छोटे बच्चों नें काफी मनमोहक प्रस्तुति दी l कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों और नगरवासीयों में काफी उत्साह रहा l
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक व बच्चों को संबोधित करते हुए प्रो. एडीएन बाजपेयी नें कहा कि संकल्प पहली सीढी होती है सफलता के लिए लेकिन संकल्प उसी शरीर में रहता है जिसमें पवित्रता रहती है ईमानदारी रहती है इसलिए संकल्प की शक्ति अपने अंदर लाना है तो अपने अंदर ईमानदारी, पवित्रता, दुसरों की सहायता करनी होगी l वहीं बच्चों के अच्छा व्यक्तित्व होना चाहिए इस पर अभिभावकों को ध्यान देना चाहिए एवं उनके अंदर जज्बा डालना चाहिए कि उन्हे असफलताओं से घबराना नही चाहिए l बच्चों मोटिवेट करें उनसे कभी नाराज ना होवे कम अंक मिलने पर परेशान नही होना चाहिए l
अंत में उन्होने कहा एलबीडी इंटरनेशनल स्कूल नें काफी प्रगति की है यहां का रिपोर्ट कार्ड भी अच्छा रहा है और स्कूल के डायरेक्टर आदित्य दिक्षित और उनकी टीम को बधाई दी की यहां एक अच्छी संस्थान वो संचालित कर रहे है l
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि – फूलबासन बाई यादव नें अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए अपने संघर्ष और समाज के बारे में विस्तार से बताया उन्होने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है l उन्होने कहा पढ़ने के साथ गढना भी बहुत जरूरी है l फूलबासन बाई यादव कौन बनेगा करोड पति में 50 लाख रूपये जीती थी उन्हे कई नेशनल अवार्ड मिले है उन्होने कहा बेटियों को अत्मसुरक्षा की ट्रेनिंग भी स्कूलों में देना जरूरी है समाज में मानव और दानव दोनों है इसलिए यह भी बेहद जरूरी हो जाता है और साथ ही समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है l
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चित्रसेन साहू जोकि देश के पहले पर्वतारोही बने है. जिन्होंने दोनों कृतिम पैर से दुनिया के 7 महाद्वीप में से 4 महाद्वीप के सबसे ऊंची चोटी फतह किया है. आज पर्वतारोही चित्रसेन साहू नें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की और बच्चों और अभिभावकों को मोटिवेट किया गिरना और गिर के सफल होना कितनी बडी बात है इस पर भी अपने विचार साझा किये l
सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल के डायरेक्टर आदित्य दिक्षित को नगर में एलबीडी स्कूल के माध्यम से बेहतर शिक्षा प्रदान करने शुभकामनाएं दी l
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्कूल के डायरेक्टर अदित्य दिक्षित नें स्मृति चिन्ह एवं रूद्राक्ष के पौधे ससम्मान प्रदान किया l