7news indiaUncategorizedकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारतराजनीतिरायपुर

कोटा में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में छजका के सैकडों कार्यकर्ताओं नें थामा भाजपा का दामन

कांग्रेस डूबता जहाज है समझदार लोग उससे बाहर निकल रहे – अरूण साव

सूरज गुप्ता-:

करगीरोड़ कोटा – भारतीय जनता पार्टी नें मंगलवार को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोटा में किया था जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव सहित विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे l

राज पैलेश कोटा में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को हुआ जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ ही छजका से भाजपा के हुए सैकडों कार्यकर्ताओं का भी जोरदार स्वागत हुआ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं नें माला और गमछा पहनाकर सभी को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करा दी l जिससे पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों में खुशी की लहर दिखाई दी तो वहीं भाजपा के कई कार्यकर्ताओं में मायुसी भी देखी गई l वैसे भी अब हम तो सनम आपके हो ही गये…..

उपमुख्यमंत्री अरूण साव नें मिडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमनें संकल्प लिया है कि कोटा विधानसभा से भाजपा को ऐतिहासिक लीड दिलाएंगे और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सब एकजुट होकर मेहनत करेंगे और बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू को रिकार्ड जीत दिलाएंगे l आज बडी़ संख्यां में हमारे साथियों कांग्रेस और जनता कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली है ये नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता का परिणाम है l कांग्रेस डूबता जहाज है समझदार लोग उससे बाहर निकलकर आ रहे है l

प्रत्याशी तोखन साहू नें कही ये बात ……भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने कार्यक्रम के बिच से समय निकालकर पत्रकारों से काफी देर चर्चा की और लोकसभा को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी बताई । उन्होंने लोकसभा की समस्याओं को दूर करने का वादा किया और कहा कि वे संसद में बिलासपुर के हितों को हमेशा उठाते रहेगें और इस बार बिलासपुर में भाजपा की रिकार्ड मतों से जीत होने वाली है ।

पत्रकारों ने उनसे रेल से लेकर अन्य मुद्दों पर बात की । तोखन साहू ने विश्वास दिलाया कि वे जीतने के बाद रेल आंदोलन में जिन युवाओं पर केस दर्ज हुए हैं उन्हें वापस लेने के लिए काम करेंगे साथ ही कोटा में रेल के स्टापेज सहित अन्य मुद्दों पर गंभीरता से प्रयास करेंगे और सभी के सहयोग से बिलासपुर लोकसभा के विकास के लिए काम करेंगे ।

कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यरूप से – धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, अमर अग्रवाल ,तोखन साहू, , पुन्नू लाल मोहले, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, सियाराम साहू, अनुराग सिंह, , मोतीलाल साहू, इंद्रजीत सिंह, रामदेव कुमावत, कन्हैया राठौड़, हर्षिता पांडेय, अरूण सिंह चौहान, घनश्याम कौशिक, मोहित जयसवाल, राकेश चतुर्वेदी , पवन गर्ग, लवकुश कश्यप, मोहित जयसवाल, वेंकट अग्रवाल, दुर्गेश साहू, गायत्री साहू, प्रदीप कौशिक, रजनीश गुप्ता, सत्यशील अग्रवाल, मुरारीलाल गुप्ता,नीरज जैन, ऋषि ठाकुर, शिवमान सिंह सहित बडी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे l

कोटा विधानसभा से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के – विकास सिंह,के नेतृत्व में रवि मिश्रा, विमल गुप्ता, दीपक सोनी, अनिरूद्ध गुप्ता, बैकुंठनाथ जयसवाल, कुलदीप शर्मा , विष्णु अग्रवाल, राम सोनी, मनोज गुप्ता, प्रहलाद अग्रवाल, गणेश राम, उमेश अग्रवाल,अंशु तिवारी, गौरव सोनी, माधव सिंह ,राहुल गप्ता, लल्ला महराज सहित बडीं संख्या में छजका कार्यकर्ताओं नें भाजपा की सदस्यता ली l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page