7news indiaकोटाछत्तीसगढ़धार्मिक lबिलासपुर
बडी़ मढिया शितला माता मंदिर और मां चंडी माता मंदिर में सप्तमी के अवसर पर उमडी़ भक्तों की भीड़़
आस्था के दीपों से जगमग है माता का मंदिर
kuldeep sharma – कोटा- चैत्र नवरात्र हिन्दु धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है। चैत्र नवरात्रि में दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है धार्मिक मान्यता यह है कि जो व्यक्ति माता की पूजा आराधना सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है!
आज सप्तमी के अवसर पर नगर की प्रसिद्ध देवी मंदिर बडी़ मढिया शीतला माता मंदिर माता चौरा एवं मां चंडी माता मंदिर में भक्तों की भीड़ रही माता के दरबार में मत्था टेक लिया आशिर्वाद l
मनोकामना ज्योति कलश के दर्शन कर जीवन में सुख शांति समृद्धि पा रहे श्रद्धालु – चंडी माता मंदिर में 311 तेल ज्योति कलश एवं 7 घृत ज्योति कलश , 13 जंवारा कलश की एवं बडी़ मढिया में 300 से अधिक ज्योति कलश की स्थापना हुई है l