रामनवमी के शुभ अवसर पर सांई बाबा सेवा आश्रम में विशाल भंडारा एवं भव्य पालकी शोभायात्रा का आयोजन
तैयारीयां जोरों पर,
@kuldeep sharma करगीरोड कोटा – स्थानीय 1972 से स्थापित श्री साईं बाबा सेवा आश्रम करगी रोड कोटा के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री साई बाबा का प्रिय पर्व राम जन्म महोत्सव एवं विशाल भंडारा व भव्य पालकी शोभायात्रा का पावन पर्व मनाया जा रहा है, प्रातः 6:00 बजे श्री साईं बाबा की काकड आरती व मंगल स्नान, तत्पश्चात 108 नामावली हवन व भक्तों के कल्याण हेतु सत्यनारायण की कथा हवन व भक्तों के कल्याण हेतु साईं सच्चरित्र का पाठ किया जाएगा, दोपहर 12:00 बजे भगवान श्री भगवान श्री राम का जन्म हुआ साइन प्रसाद भंडारे का श्री गणेश किया जाएगा सुबह से रात 12 बजे तक चालू रहेगा, साईं भोज के बाद जरूरतमंद बच्चों को कॉपी पेन व कम्बल का वितरण किया जाएगा , शाम 6:00 बजे श्री साईं बाबा की पालकी साईं मंदिर से राम मंदिर चौक तक पीछे गेट से अंदर प्रस्थान करेगी बाबा की महाआरती के उपरांत कार्यक्रम समापन हो जाएगा,इस मौके पर संस्था के संचालक कैलाश चंद्र गुप्ता ने बताया ने कि श्री साईं बाबा ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा पर गुजारा था बाबा का यह पर्व उनके गुरु को समर्पित है बाबा के आदर्शों का पालन करते हुए यह धाम भी शिर्डी का स्व रूप ले रहा है, आप सभी भी इस महापर्व में सम्मिलित हो सभी साईं भक्त पुण्य के भागीदार बने! यह जानकारी संस्था के सदस्य श्री राम नारायण यादव नंदू ने दी, यह प्रोग्राम सभी साईं भक्तों के सहयोग से संपन होने जा रहा है