मेनरोड में घर के बाहर से बुलेट चोरी
चोरों को नही है खौफ ,, कोटा पुलिस को होना पडेगा मुस्तैद
@kuldeep sharma कोटा – कल रात घर के सामने खडी बुलेट गाडी पर चोरों नें हाथ साफ कर दिया और टोचन करके फरार हो गये जिनकी कुछ झलकियां सीसी टीवी में कैद है l
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे के करीब फिरंगीपारा मेनरोड में चयनदत्त गुप्ता पिता सोमदत्त गुप्ता की बुलेट गाडी़ रोज की तरह घर के बाहर ही खडी़ रहती थी बीती रात के दरमियान चोरों नें बुलट का लाक तोड़कर दुसरी गाडी़ से टोचन कर नाका होते हुए गोबरीपाट की तरफ फरार हो गये l गाडी़ मालिक नें चोरी की जानकारी होते ही इसकी सूचना थाने में देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है l जिसके बाद कोटा पुलिस जांच में जुट गई है l
चोरों के बुलंद हौसले से नगर में घर के बाहर गाडीयां खडी़ करने वाले लोगों में डर पनपने लगा है l
वहीं एक माह पूर्व पुरानी बस्ती में विजय रजक के घर का ताला तोड़कर चोरो नें दहेज में मिली बाईक और चांदी के जेवरात और नगदी सहित लाखों की चोरी की थी उन चोरों का भी आज तक पता नही चल सका है l
इसलिए अब लोग कह रहे है चोरों में नही है खौफ ,, कोटा पुलिस को होना पडेगा मुस्तैद ताकि चोरी की घटनाओं एवं चोरों पर कोटा पुलिस का प्रहार हो सके l