7news indiaछत्तीसगढ़धार्मिकभारतमैहर

मां शारदा धाम मैहर में प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा अष्टमी के दिन किया गया फलाहार प्रसाद का वितरण

मां शारदा के दर्शन को श्रद्धालुओं की उमडी़ भारी भीड़

@शरद गिरी गोस्वामी ब्यूरो मैहर – मां शारदा के धाम मैहर में प्रयास समाजिक संगठन द्वारा समय समय पर दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाता है l

प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा चैत्र नवरात्रि की अष्टमी के दिन स्पेशल फलाहार प्रसाद का वितरण किया गया इस आयोजन में प्रयास मैहर प्रेसिडेंट प्रनीता गुप्ता जी एवं सभी सदस्यों के सहयोग से यह पुनीत कार्य निरंतर आगे बढते जा रहा है l बडी़ संख्या में श्रद्धालुओं नें इसका लाभ उठाया और प्रयास समाजिक संगठन की सराहना की l

शरद गोस्वामी, अनीता गोस्वामी, सची कुशवाहा , किरन गुप्ता, प्रगति जी, सुनिता गोस्वामी (बनारस) एवं शारदा महाविद्यालय के प्रबंधक जितेंदर राज का विशेष योगदान रहा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page