सभी मंदिरों के पास हुआ भंडारा प्रसाद वितरण
@kuldeep sharma करगीरोड कोटा – 23 अप्रैल मंगलवार को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया पूरा नगर हनुमान जी की भक्ति में सराबोर रहा सुबह से लेकर देर रात तक जय श्री राम जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीश तेहि लोक उजागर, पवन तनय बल पवन समाना, मंत्रो की गूंज होती रही। सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठा, एवं भंडारा प्रसाद वितरण आयोजित हुए।
श्री शिव राम हनुमान मंदिर पेट्रोल पंप के पास
महाशक्ति चौक फिरंगीपारा सिद्ध लाल हनुमान मंदिर में शाम को महाआरती के पश्चात् 1100 दीपों मंदिर प्रांगण को सजाया गया था l जय श्री राम ,ॐश्री हनुमते नम: , स्वास्तिक , ॐ गदा , धनुष , त्रिशुल की दीपों से आकृति सजायी गई थी जो इस उत्सव को और भी भव्यता प्रदान की दीपों से मंदिर जगमगा रहा था l वहीं एक हनुमान भक्त नें यहां विशेष पूजा अर्चना के बाद अपने आराध्य प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी को को चांदी का छत्र अर्पण किया l
दीपों से रौशन महाशक्ति चौक सिद्ध लाल हनुमान मंदिर
वहीं नगर के गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर ,चंडी माता मंदिर, श्रीराम हनुमान मेनरोड, लाल मंदिर महाशक्ति चौक, शिवहनुमान मंदिर नाका , राम मंदिर पडावपारा,एवं डाकबंगला में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष आयोजन होगा l
पंचमुखी हनुमान मंदिर हटरी चौक , सिद्ध गौरी शंकर मंदिर l
हनुमंत सेवा समिति द्वारा नगर में ध्वज और पांच दीये का वितरण किया गया था l नगर में शाम सात बजे सभी अपने घर व प्रतिष्ठानों में दीप जलाकर हनुमान जन्मोत्सव दीप उत्सव की तरह मनाया l नगरवासीयों नें उत्साह के साथ धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया गया l
श्री शिव हनुमान मंदिर मेनरोड
विश्व हिंदू परिषद् की मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की टीम के द्वारा करगी रोड कोटा के मेन रोड तहसील कार्यालय के सामने मंडी कार्यालय के पास भव्य भंडारे का आयोजन किया गया lकोटा रतनपुर मार्ग पर सार्वजनिक हनुमान मंदिर अरपापुल नर्सरी के पास हनुमान जन्मोत्स का भव्य आयोजन किया गया l आयोजन कर्ता दीपक रजक नें सभी हनुमान भक्तों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी एवं नवधा रामायण में का लाभ उठाते हुए 3/5/24 शुक्रवार को हवन, तर्पण , सहस्रधारा, आरती कन्याभोज एवं प्रसाद भंडारे में इस्ट मित्र सहित पहुंचकर इसका लाभ हेतु आमंत्रित किया l