बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू नें कोटा में रैली के माध्यम से जनता से मांगा समर्थन
सबका साथ, सबका विकास” है. बीजेपी इस बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी – वेंकट अग्रवाल
@kuldeep sharma कोटा – छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई मंगलवार को है वहीं, रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन करना शुरू कर चुके हैं. बिलासपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू रविवार को कोटा नगर में रैली में शामिल होकर जनता से पूर्ण समर्थन के साथ आशिर्वाद मांगा l
“प्रचंड बहुमत से जीतेगी बीजेपी”: दरअसल, बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू रविवार को कोटा में रैली निकालकर अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता
धर्मजीत सिंह, सियाराम साहू ,वेंकटलाल अग्रवाल, काशीराम साहू , मोहित जायसवाल , महाराज सिंह नायक,विकास सिंह, सुलेश पांडे, मुरारीलाल गुप्ता, प्रदीप कौशिक, बाबा गोस्वामी नट्टू अग्रवाल, गायत्री साहू डॉ सुषमा सिंह , दुर्गेश साहू , नंदू लखन, रजनीश गुप्ता, उमेश अग्रवाल, अमरनाथ साहू, विक्की अजमानी छोटा पार्षद अमृता प्रदीप कौशिक, गन्नू गुप्ता , अंजना चौक से सविता नामदेव मीना यादव गोविंद साहू राहुल सिंह मनीष कौशिक, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
वेंकट अग्रवाल नें बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धि से आज भारत सुशासन और विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा है. मोदी जी विकास की कल्पना को साकार करते हुए, आज जनहित की विभिन्न योजनाओं को पूरा कर रहे हैं. प्रदेश की जनता इसी को देखकर भाजपा के समर्थन में जनादेश देगी. बीजेपी का विजन “सबका साथ, सबका विकास” है. बीजेपी इस बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.”
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट में दो दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से तोखन साहू तो कांग्रेस से देवेन्द्र यादव इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर इन्हीं दोनों दिग्गजों के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने इस सीट पर प्रचंड मतों से जीत की बात कही है.