बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने पर नगर में हुई आतिशबाजी. वरिष्ठ नेता नें शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया
@kuldeep sharma – बिलासपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की सूचना पर नगर में लोगों ने आशिबाजी कर मिठाई बांटी। वहीं जिले भर में उनके समर्थकों में उत्साह है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी 3.0 में इस बार कई नए सांसदों को कैबिनेट में जगह दी गई है. छत्तीसगढ़ से भी तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वह राज्य मंत्री बनाए गए हैं. तोखन साहू बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.
l
तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में मिली जगह: तोखन साहू को जब दिल्ली से फोन आया तब उनको ये विश्वास नहीं हुआ कि वो मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं. उनके समर्थको एवं लोकसभा क्षेत्र
वालों को जैसे ही पता चला कि तोखन साहू मंत्री बनने वाले हैं लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे. तोखन साहू जब दिल्ली पहुंचे तो छत्तीसगढ़ भवन में बीजेपी नेताओं ने उनका शानदार स्वागत किया. तोखन साहू ने पंच से लेकर सांसद तक का सफर तय किया है.
कोटा बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेंकट अग्रवाल नें सांसद तोखन साहू को शुभकामनाएं दी है हर्ष व्यक्त करते हुए शिर्ष नेताओं का आभार जताया l