@Kuldeep Sharma कोटा – प्रधानमंत्री आवास योजना में किस तरह से धांधली और अनिमितता हो रही है ये हुई शिकायत से पता चलता है l पूर्व पार्षद देवेंद्र कश्यप नें गरीबों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर बिलासपुर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है l
कोटा नगर पंचायत में हर वार्ड में आवास का निर्माण हो रहा है जिसमें आवास से संबधित कर्मचारी मजा मार रहे है और गरीब हितग्राही परेशानी झेल रहा है सुत्र बताते है कि बिना पैसे के काम भी नही होता l
परेशान हितग्राहीयों नें जब नगर कांग्रेस के नेता और पूर्व पार्षद देवेंद्र कश्यप से अपनी परेशानीयो को साझा किया तो उसनें आवास में हो रही अनिमितता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l और आवास का काम देख रहे पियुष साहू की शिकायत की है l
एक गरीब हितग्राही जो कि देख नही सकता वह आठ माह से परेशान है जबकी ऐसे लोगों का काम प्राथमिकता से होना चाहिए l वह व्यक्ति परेशान हो रहा तो फिर समझा जा सकता है कि क्या हालात है यहां l
अंदरूनी सुत्र बताते है कि अगर यहां आवास की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच हो जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है l
देखें विडियो –