7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारत

घर के बाहर बाईक रखने वाले रहें सावधान – चोर सक्रिय है

चंडीमाता चौक के पास से चोर बुलेट ले गये और चालू नही कर पाए तो हटरी चौक पास छोड भागे

@kuldeep sharma कोटा – नगर में चोर फिर से सक्रिय हो गये है मेनरोड में चोरी का प्रयास कर रहे चोर सफल नही हुए और बुलेट गाडी़ छोड भाग गये l

सीसी कैमरे से पता चला आज सुबह करीब 3 से 4 बजे के करीब दो चोर एक बाईक में चंडीमाता चौक के पास आते है और कुछ देर रेकी करने के बाद बृजवासी मेडिकल के बाहर खडी़ बुुलेट गाडी़ का लाॅक तोड़ दुसरी गाडी़ से टोचन कर डाकबंगला रोड भारतीय विद्यापीठ स्कूल के पास रूककर चालू करने की कोशिश करते हैं लेकिन चालू नही कर पाए तो स्कूल के सामने वाली गली से होते हुए हटरी चौक के पास बुलेट को छोड़कर भाग जाते है l चोरों की यह करतूत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है l अगर पुलिस सही ढंग से जांच करेगी तो चोरों का पता चल जाएगा …..

सोंचीए चोर अगर बुलेट को चालू करने में सफल हो जाते तो गाडी़ लेकर फरार हो जाते फिर मुश्किल था गाडी़ का मिलना गाडी मालिक की किस्मत
अच्छी थी की चोरी होने से बच गई l क्योकिं जिनकी गाडी चोरी हुई है उनका कहना था चोरों को पकडनें आजतक पुलिस असफल रही है l

कोटा में चोरों के हौंसले बुलद है क्योकिं उनको पुलिस का खौफ कम है इसके पहले भी कुछ माह पहले हास्पीटल के पास मेनरोड से एक पीले रंग की बुलेट चोरी हुई थी जिसका आज तक पता नही चल पाया चोरों का गोबरीपाट तक लोकेशन मिला था उसके बाद पता नही चला l पुरानी बस्ती में रहने वाले विजय रजक के घर से दो माह पहले दहेज में मिली हीरो की बाईक और जेवर समेत नगदी चोरी का भी कुछ पता नही चल सका है l

नगर के बृजवासी मेडिकल स्टोर्स के संचालक अनिमेष गुप्ता नें हमें बताया कि आज सुबह 3 से 4 बजे के करीब दो लोग एक बाईक में आए कुछ देर इधर उधर देखने के बाद घर के बाहर खडी़ बुलेट का लाॅक तोड़कर भारतीय विद्यापीठ स्कूल तक रेंगाते ले गये और उसके सामने गली से हटरी चौक के पास बुलेट चालू नही हुई तो छोड़ भागे l मैने सीसी कैमरे के आधार पर चोरी के प्रयास की रिपोर्ट लिखाने गया था लेकिन गाडी़ मिल गई है इस लिए दर्ज नही किया गया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page