7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारतरायपुर

गौ मांस बिक्री करने वालों के खिलाफ कोटा थानें में अपराध दर्ज

विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल द्वारा
गौ रक्षा अभियान के सदस्य सक्रिय

@kuldeep sharma कोटा – बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के ग्राम तांडा से गौमांस बिक्री का मामला सामने आने के बाद विश्व हिन्दू बजरंग दल के कार्यकर्ता जानकारी के बाद गांव पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही की मांग की l

मिली जानकारी के मुताबिक 15/06/2024 को कोटा प्रखंड के खंड अध्यक्ष आकाश साहू को गौ मांस बिक्री एक सूचना मिली जिसे गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा सूचना तुरंत ही प्रखंड अध्यक्ष कोटा विनय गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकुमार साहू,खंड संयोजक अजय तिवारी,को दी गई जिसमे संगठन के द्वारा टीम बनाकर ग्राम पंचायत टाडा में मोहन वैष्णव,एवम राजा जैसवाल ग्राम अमने के साथ मिलकर छापेमार कारवाही की गई , वहा तमेश अनंत के घर पर लगभग 1से1/2 क्विंटल गौ मांस काटकर बेचा जा रहा था ,

100 रुपए प्रति किलो एवम थोक में 50रुपए में देने की बात कही गई जिसके तुरंत बाद बजरंग दल की टीम हरकत में आई और कटिंग करने वालो से विस्तार से पूछताछ कर कोटा थाने में सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस कार्यवाही करते हुए चारो आरोपियों
के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी,एवम मांस का कुछ सेंपल भी पुलिस द्वारा जांच हेतु लाया
गया ,

इस दौरान वेंकट अग्रवाल , विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड मंत्री प्रियंक अग्रहरी , युवा मोर्चा मंडल उपाधक्क दुर्गेश साहू बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख पांडे , प्रसार प्रचार प्रमुख हर्ष गुप्ता , मनीष कौशिक , अशीस सिंग ,रविन्द्र , कैलाश गुप्ता,
ध्रुव जी ,कान्हा गुप्ता ,सूरज साहू , सनत साहू ,कैलाश साहू , सोलेश पांडे आदि उपस्थित रहे

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page