7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का कोटा में हुआ भव्य स्वागत,

@kulderp sharma कोटा – बिलासपुर लोकसभा सांसद व केंद्रीयराज्य मंत्री तोखन साहू का नगर में फूलमाला पहनाकर आतिशबाज़ी के साथ स्वागत किया गया l बिलासपुर लोकसभा से ऐतिहासिक जीत हासिल कर व केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार कोटा नगर पहुंचे. जहां बिलासपुर सासंद का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नगरवासीयों में खासा उत्साह देखने को मिला वही सभी नें भव्य स्वागत हुआ l

स्टेशन से नाका चौक तक सांसद तोखन साहू नें पैदल चलते हुए हाथ जोड़कर नगर के लोगों का अभिवादन किया इस दौरान स्थानीय और वरिष्ठ नेताओं के साथ छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव , रामदेव कुमावत जिला अध्यक्ष भाजपा, वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ,मोहित जायसवाल , अरुण सिंह चौहान , काशीराम साहू , रामलाल साहू, विकास सिंह, रजनीश गुप्ता, दुर्गेश साहू, विजेंद्र मिश्रा राजेश साहू महाराज सिंह नायक , सुरेश पांडे , अमृता प्रदीप कौशिक , अजय अग्रवाल , अमरनाथ साहू जीतू बंजारे , लखन साहू , छोटा साहू, नरेंद्र पाल के पार्षद उषा गोस्वामी पार्षद फूलबाई कॉल , बाबा गोस्वामी , बैकुंठ नाथ जायसवाल , दीपक सोनी, गणेशाराम साहू , राहुल सिंह , कमल आहूजा , कैलाश गुप्ता, आदिल खान सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकट अग्रवाल के निवास पर स्थान एवं भाजपा के लोकसभा कार्यालय के पास एवं नगर कई स्थानों पर स्टेज बनाएं गये थे जहां स्वागत किया गया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page