अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुडविल पब्लिक स्कूल कोटा में किया गया योगा, मेडिटेशन।
शिक्षक, बच्चों और बड़ों ने किया योगाभ्यास..सूर्य नमस्कार के साथ प्रारम्भ हुआ योग।
@kuldeep sharma कोटा – 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज पूरे भारत में योग माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के निर्देश पर सभी सशकीय गैर सशकीय संस्थाओं,अमृत सरोवरों,पंचायतों,शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः सात बजे से योग सामूहिक रूप से किया गया।
गुडविल पब्लिक स्कूल कोटा में भी सुबह 7 बजे से योग दिवस मनाते हुए योगा, मेडिटेशन सामूहिक रूप से सूर्यनमस्कार के साथ सुरु किया गया,फिर उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के साथ शिक्षक,बच्चे,बड़े लोग भी योग का आनंद लिया, योग का अभ्यास किया। प्रमुख रूप से आर डी गुप्ता जी, श्री मति अनिता गुप्ता, प्रशांत गुप्ता,नवीन गुप्ता,श्री मति मनीषा बागरी, श्री मति गुड्डी दुबे, रामकुमार प्रजापति जी, श्रीमती संगीत गुप्ता, स्नेहा अग्रहरी, प्रतीक,अपूर्वा, अपर्णा, स्वरा,सिद्धार्थ,सृष्टि,सोनाली अग्रहरी, चंद्ररेखा यादव,ओमी पाटकर, चित्र रेखा यादव, चंचल ताम्रकार, आकांक्षा गुप्ता, मीनू गुप्ता, सुमन बागरी, शिवम, मिंटी, सहित और लोगों ने भी योगा किया।