7news indiaछत्तीसगढ़बलौदाबाजार

10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पलारी में किया गया सामूहिक योगाभ्यास,, सैकडो़ लोग हुए शामिल

महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

@कुश अग्रवाल
बलौदाबाजार

पलारी ब्लाक मुख्यालय में ,21 जूनअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नगर भवन प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिमसें लगभग एक सौ से अधिक स्कूली बच्चे सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। योग प्रशिक्षक द्वारा बताया गया की योग शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। योग हमारी आत्‍मा,सोंच और विचार को भी शुद्ध करता है। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन का माध्यम योग को बताया। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की। व्यक्ति को स्वयं योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा सहित अन्य भारत के योगदान के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर नगर पंचायत पलारी के जन प्रतिनिधि पार्षद गण तहसीलदार पलारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित महिला एवं बच्चे शामिल हुए।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page