सदगुरू कबीर साहेब के प्राकट्य दिवस के उपल्क्षय में शोभायात्रा में शामिल हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
@kuldeep sharma करगीरोड कोटा – सदगुरु कबीर साहेब 627 वां प्राकट्य दिवस उपलक्ष में शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में मुख्यय कोटा के छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए l
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव संगठन मंत्री भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ अध्यक्षता तुलसी कौशिक निज सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन इन्होंने सदगुरु कबीर साहेब के जीवनी में प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए समाज के लिए बहुत ही सराहनीय योगदान बताया जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता l
एवं पूर्व सांसद अरुण साव द्वारा पांच लाख मानिकपुरी समाज सामुदायिक भवन की घोषणा की गई थी जिसका टेंडर जारी हो चुका है जानकारी दी गई l उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रंगनादम पूर्व मंडल अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष सुषमा सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अमरनाथ साहू पार्षद उषा गोस्वामी पार्षद बाबा गोस्वामी विधि प्रकोष्ठ नंदू सिंधी संजू पूर्व पार्षद जीतू बंजारे भाजपा नेता विश्राम रजक प्रदेश अध्यक्ष रजक समाज कैलाश गुप्ता भाजपा नेता विकास सिंह भाजपा नेता अंबिका मानिकपुरी अध्यक्ष मानिकपुरी समाज कोटा अरुण मानिकपुरी शीतल मानिकपुरी पूर्णिमा मानिकपुरी भगवान दास मानिकपुरी आदित्य मानिकपुरी आदि मानिकपुरी कबीरपंथी सुधाचारी आमीन माता सेवा समिति करगी रोड कोटा एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे l