सेवा भारतीय का भोजन वितरण सराहनीय एवं उत्कृष्ट पहल

नगर में हो रही प्रशंसा
@kuldeep sharma कोटा – प्रतिदिन शाम को करगीरोड रेल्वे स्टेशन में गरीब जरूरतमंद लोगों भोजन का वितरण किया जा रहा है यह सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के साथ एक अच्छी पहल की शुरूवात है जो नगरवासीयों के सहयोग से चल रही है और इसका श्रेय सेवा भारतीय की टीम एवं उनकी लगनशीलता के चलते हो रहा है l
कोटा नगर आम और खास सभी लोग अपनी स्वेच्छा अनुसार भोजन प्रसाद के 5, 11, 21 पैकेट का सहयोग प्रदान कर रहे हैं l सेवा भारतीय के सदस्यों के माध्यय से यह वितरण होता है जो सहयोग कर रहे है वो स्वंय भी टीम के साथ वितरण कर सकते है वहीं नगर के लोगों अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह, एवं अपने बच्चों के जन्मदिन पर भी यह जनसेवा के कार्य में सहयोग कर रहे है l
सेवा भारती के सभी सदस्य – गोपाल अग्रवाल, उत्ततम प्रजापति, चंद्रशेखर गुप्ता , उत्तम सरकार, प्रियंक सक्सेना, दुर्गेश साहू,आदित्य मानिकपूरी
कमलजीत अजमानी, सूरजसाहू, राजकुमार साहू,
राजू सिंधी, आकाश साहू ,संपत सिंह का विशेष रूप से योगदान रहता है l
सेवा भारतीय टीम के सदस्य दुर्गेश साहू नें बताया कि पिछले एक माह से सभी के सहयोग से हमारी टीम यह कार्य कर रही है करगीरोड रेल्वे स्टेशन में गनियारी अस्पताल से लोटने वाले मरीज एवं अन्य गरीब यात्री जिनके पास खाने का कोई इंतजाम नही रहता उन्हे हमारी टीम एवं नगर में मदद करने वाले लोगों के सहयोग से प्रतिदिन 11 पैकेट भोजन का वितरण किया जा रहा है सहयोग करने वाले सभी लोगों का हम धन्यवाद ज्ञापित करते है l और जिन्हे भी सहयोग प्रदान करना है वो हमे फोन कर भोजन व्यवस्था में सहयोग कर सकते है l