कोटा नगर की समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम से मिले बीजेपी नेता
नगर पंचायत में इंजिनियर की नियुक्ति सबसे जरूरी ..
@kuldeep sharma कोटा – नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेताओं नें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री अरूण साव से मुलाकात कर नगर पंचायत की समस्या से अवगत कराया जिसके निराकरण का मंत्री जी नें आश्वासन दिया है l
इन बिन्दुओं पर मंत्री जी को आवेदन दिया गया –
1.डी.के.पी. शा. उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राउंड में मिनी स्टेडियम l
2.फिरंगीपारा मुक्तिधाम निर्माण कार्य l
3.नगर पंचायत कोटा में उप अभियंता की नियुक्ति l
4. नगर के विभिन्न तालाबों की सौंदर्याकरण l
5.15वें वित्त के तहत विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य l
6.अधोसंरचना मद में विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य जल्द ही सभी मांगों को स्वीकृति निविदा आमंत्रित की जाए l
उपरोक्त विषयों को लेकर डिप्टी सीएम से मिलनें वेंकट लाल अग्रवाल , रामलाल साहू , गोविंद साहू अमरनाथ साहू, लखन साहू छोटा साहू नरेंद्र पालके गिरिराज गोस्वामी, प्रदीप कौशिक अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मुलाकात की l
डॉ सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव आदरणीय बड़े भैया गौरव शुक्ला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवमं शुभकामनाएं ll