Bilaspur: बछिया को कार से कुचल कर फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
@बिलासपुर – बछिया को कार से कुचल कर फरार होने वाले आरोपी शेख शाहिद को बिलासपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया l
आपको बताते चले कि इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में आरोपी के प्रति लोगों में काफी रोष व्याप्त था सोशल मिडिया में लोगों नें काफी तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और थाने पहुंचकर अपराध दर्ज कराया गया था जानबूझकर इस तरह से बेजुबां पर अत्याचार किया गया था l
पूरा मामला 25 एवं 26 जून की दरमियान रात करीब 3:00 बजे तार बहार थाना क्षेत्र में डिसायपल चर्च के पास वाहन क्रमांक सीजी 10 ए क्यू 3177 के चालक के द्वारा एक बछड़े को वहां से कुचल कर भाग जाने की घटना हुई थी। जिसमें प्रार्थी शिवांश पांडेय की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में { छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 एवं 10 ,आईपीसी की धारा 429} के तहत पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद शेख शाहिद के रूप में आरोपी की पहचान कर ली गई और पुलिस की दो टीमें आरोपी की पता तलाश में लगाई गई थी जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।