सेंट जेवियर्स स्कूल कोटा के एकाउंटेंट नें किया लाखों का गबन,, अभिभावकों से फीस के पैसे लेकर फरार
अभिभावकों में है काफी रोष ,, प्रबंधन इस पर गंभीरता से ध्यान दे
@kuldeep sharma करगीरोड कोटा – मौहारखार कोटा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल से एक बडा़ और गंभीर मामला सामने आया है । यहां के एकाउंटेंट जेहान ने पालकों से बच्चों की फीस के लाखों रूपये अपने खाते में डलवाए और फिर फरार हो गया ।यह गबन का मामला तब सामने आया जब स्कूल प्रबंधन ने पालकों से फीस को लेकर बात की और फीस जमा करने के लिए कहा । स्कूल से आए फोन काल ने पालकों की नींद उड़ा दी क्योंकि पालकों ने यहां के एकाउंटेंट पर स्कूल की फीस एकाउंटेंट के पास जमा करवा दी थी ।
इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर जांच शुरू की तब सारा मामला सामने आया लेकिन तब तक एकाउटेंट यहां से फरार हो चुका था । इस जानकारी के बाद कोटा के कुछ पालकों ने हमसे इस पूरे मामले की शिकायत की और जानकारी दी कि उन्होंने फीस जमा कर दी है लेकिन उसके बाद भी स्कूल के द्वारा उनसे फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है ।
वहीं अभिभावकों का कहना है उन्होनें फीस के जो पैसे दिये वो व्यक्तिगत नही दिये वो प्रबंधन के द्वारा नियुक्त जेहान को दिये है इसलिए अभिभावकों के दिये पैसों की जिम्मेदारी प्रबंधन की होनी चाहिए कि वह जेहान से कैसे और किस तरह वसूल करना है इस पर वें ध्यान दें l
अभिभावकों का ये भी कहना है कि हमें हमने जो फीस के पैसे जेहान को दिये है वह पैसे प्रबंधन हमारे बच्चों की फीस में समायोजन करें l