Kota: नगर में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा
रथयात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत भक्तों नें खींचा रथ
@kuldeep sharma कोटा – भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ, बलराम जी और सुभद्रा जी को रथ पर विराजमान कर रथ यात्रा निकाली जाती है। शास्त्रों में रथयात्रा का विशेष महत्व बताया गया है l
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 जुलाई रविवार को कोटेश्ववर महादेव कोटसागर स्थित मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी का रथ मेनरोड से पूरे नगर में भ्रमण कराया गया l इस दौरान बडी संख्या में भक्तों नें रथयात्रा का स्वागत कर भगवान की पूजा अर्चना कर उनकी कृपा एवं आशिर्वाद लिया l
नगर में जगह जगह जगन्नाथ जी के भक्तो नें पूजा कर रथ खींचकर अपने जीवन को धन्य किया और इस शुभ योग के साक्षी बने l
वहीं इस बार रथयात्रा में रथ के सामने एक बैनर भी लगाया गया था जिसमें जगन्नाथ जी मंदिर के जिर्णोद्धार के लिए स्वेच्छा से सहयोग प्रदान करे l
आपको बता दें की नगर में भगवान जगन्नाथ जी का एक ही मंदिर है जिसके जिर्णोद्धार की आवश्यक्ता है आप सभी स्वेच्छा से अपना सहयोग दे सकते है l