7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारतरायपुर

सीए की परीक्षा में मेघा और प्रतीक नें हासिल की सफलता

कोटा को किया गौरवान्वित

CA 2024 Result Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICAI) ने चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस के लिए मई 2024 में आयोजित परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसके परिणाम आने के बाद चयनित छात्र और छात्राओं में हर्ष व्याप्त है l

मेघा अग्रवाल

कोटा की मेघा अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल , एवं प्रतीक रोहरा पिता राजपाल रोहरा नें सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूरे परिवार व नगर को गौरवान्वित किया उनकी इस सफलता पर उनके ईस्ट मित्र व परिवार जन सहित सभी नें बधाई व शुभकामनाएं दी l इन्होने सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ नगर का नाम रौशन किया है l

प्रतीक रोहरा

इन्होनें अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनो को दिया है जिनके मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त हुई है और कडी़ मेहनत से संभव हुआ है l

इसके पहले भी कोटा के वैभव अग्रवाल और रितेश अग्रवाल सीए बनकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है l

7 News india की तरफ से मेघा और प्रतीक को उनके उज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ll

प्रथमा पब्लिक स्कूल बस स्टैंड के पास कोटा

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page