7news indiaकोटाछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह नें भाजपा नेता विकास सिंह को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
भाजपा नेता, कार्यकर्ता, समर्थक व नगरवासी बडी़ संख्या में मौजूद रहे
@kuldeep sharma कोटा – लोकसभा चुनाव के समय भाजपा में शामिल हुए युवा नेता विकास सिंह ठाकुर को 15 जुलाई उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हे बधाई देने केंद्रिय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं लोकप्रिय विधायक धर्मजीत सिंह( तखतपुर )मुख्य रूप से कोटा पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
स्थानीय रेस्ट हाउस कोटा में शाम को विकास सिंह के ईस्ट मित्र सहित समर्थकों एवं अतिथियों के समक्ष केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और सभी नें शुभकामनाएं दी l
इस दौरान भाजपा नेता काशीराम साहू, वेंकट अग्रवाल, रामलाल साहू,मोहित जयसवाल, दुर्गेश साहू, बैकुंठनाथ सहित युवा व स्नेहीजन कोटा बिलासपुर, पेंड्रा, बेलगहना, रतनपुर, एवं आसपास के क्षेत्र से बडी़ संख्या में मौजूद रहे l