7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

सिंचाई मंत्री केदार कश्यप नें अरपा भैंसाझार बैराज का निरिक्षण कर,, विभागीय बैठक ली

विधायक अटल श्रीवास्तव नें उठाए कई मुद्दे

स्थानीय नेताओं में विभागीय अधिकारीयों के प्रति रही नाराजगी

@बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना में से एक अरपा भैंसाझार बैराज का मामला विधानसभा में उठा था एवं हुई गड़बड़ी की जांच करने के लिए विभागीय मंत्री केदार कश्यप विधायक और विशेषज्ञों की टीम के साथ आज दोपहर में यहां पहुंचे थे l बैराज का निरिक्षण कर विभागीय बैठक ली l जबकि यह 2013 में शुरू हुई इस परियोजना का अभी तक काम पूरा नही हो सका और लागत भी डबल हो गई है l

कोटा ब्लाक के भैंसाझार में वृहद सिंचाई परियोजना बैराज का निर्माण हो रहा है। इसके निर्माण में एवं जमीन अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में विभाग की ओर से जमकर गड़बड़ी सामने आई है

कोटा विधायक ने इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाया था। विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय मंत्री केदार कश्यप को जांच का जिम्मा सौंपा है। इसी सिलसिले में 18 जुलाई गुरूवार को मंत्री केदार कश्यप भैंसाझार पहुंचे हैं। उनके साथ एक्सपर्ट की टीम भी है जो पूरे डैम और नहरों की जांच करेगी। साथ में विधायक भी मौजूद रहे l

आज कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव नें बैठक में मंत्री जी के सामने ये मुद्दे उठाय – अपलक्स बंड बैराज का तटबंध के स्ततरहीन का, ठेकेदार के द्वारा रायल्टी में हेराफेरी, फर्जी सिंचाई का मुद्दा एवं बैराज संबंधि कई मुद्दे उठाय गये जिसपर मंत्री जी एवं सेकेटरी नें कहा जहां गलती हुई है उसे सुधारने और फर्जीवाडे़ की जांच का आश्वासन दिया l

वहीं जानकारी ये भी मिली है की बैराज के अन्य मुद्दों पर ई ई और ठेकेदार को फटकार भी लगाई गई है l

वहीं जानकारी के मुताबिक कोटा के स्थानीय नेताओं में सिंचाई विभाग के अधिकारीयों के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली नेताओं का आरोप था की भाजपा सरकार बनने के बाद मंत्री जी का पहली बार कोटा क्षेत्र में आगमन हो रहा है l विभाग के लोग मंत्री जी के आने की सूचना देना भी जरूरी नही समझते और इस महत्वपूर्ण परियोजना में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे है l ई ई , एसडीओ की शिकायत भी की गई है मुख्यालय में भी नही रहते है हमेशा नदारद रहते है l

नवनिर्मित रेस्ट हाउस का उद्घाटन मंत्री जी नें किया जिसकी लागत लगभग चार करोड़ बताई गई है l इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, भूपेंद्र सवन्नी, वेंकट अग्रवाल, अजय अग्रवाल , दुर्गेश साहू, मुरारी लाल , गन्नू गुप्ता , अरूप मित्रा, रजनीश गुप्ता , लखन साहू, भानु मिश्रा राहुल सिंह कमलजीत अजमानी सूरज साहू सहित भाजपा नेता मौजूद रहे l

पर्यावरण को संतुलित रखने वृक्षारोपण भी किया गया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page