7news indiaकोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

Kota: गौशाला निर्माण स्थल पर ग्रामवासीयों नें बोला धावा की तोड़फोड

पंचायत की जमीन पर बजरंग दल नें कब्जा नही किया बल्की नगरवासीयों के सहयोग से गौ आश्रय बनाया जा रहा था

kuldeep sharma कोटा – माह भर पहले नगर में बेसहारा गौ वंश के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एसडीएम के मौखिक आदेश के बाद नगरवासीयों की सहमति से गौ विश्राम गृह के लिए डैम रोड में ग्राम पंचायत कुंवारीमुडा़ की भूमि पर गौ आश्रय का निर्माण किया जा रहा था जिसे आज पंचायत के सैकडो़ ग्रामीणों नें गैंती, रापा, सब्बल लेकर पहुंचे और शेड निर्माण में बने कोटना और दिवार को तोड़ दिया l जबकि एसडीएम तहसीलदार, एसडीओपी , टीआई सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा l

मिली जानकारी के अनुसार – कुछ दिनों पूर्व नगरवासीयों की बैठक भी यहां आहूत की गई थी 28 जून को पहली बैठक एवं 14 जुलाई को दुसरी बैठक जिसमें गौ सेवा के संबंध में विस्तृत चर्चाएं भी हुई थी l जबकि एसडीएम तहसीलदार के मौखिक आदेश पर नगरवासीयों की सहमति से उक्त भूमि पर गौ वंश आश्रय का निर्माण हो रहा था l ग्रामपंचायत कुंवारीमुडा़ के सरपंच को भी बैठक की जानकारी दी गई थी बुलाया भी गया था लेकिन वह बैठक मेंउपस्थित नही हुए l शेड निर्माण की जानकारी सरपंच को दी गई उसके बाद भी वह नही आया जिसे मौन स्वीकृति समझकर निर्माण कार्य जारी रहा l

बजरंग दल के सदस्यों नें बताया कि – पंचायत की जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा नही किया जा रहा है बल्कि गौ आश्रय सडकों पर बेसहारा व एक्सीडेंट व घायल अवस्था में पशुओं के उपचार व उन्हे आश्रय देने के लिए उक्त भूमि का गौ विश्राम हेतु उपयोग किया जाना है परंतु कुछ लोगों के द्वारा पंचायत वालों को गलत जानकारी व भडकाया जा रहा है l उपयुक्त स्थल होने के कारण इसका चयन किया गया – यह स्थल शहर से हटके है यहां गौवंशो के लिए पर्याप्त चारे और पानी की व्यवस्था , और चिकित्सा सुविधा आसानी से पहुंच सकती है

नगर एवं आसपास से सड़को पर बेसहारा गौ वंशो के लिए एक आश्रय हेतु गौ विश्राम गृह स्थापित करने के उद्देश्य से यह शासकीय जमीन पर गौ वंशो को सुरक्षित रखने के लिए शोड व कोटना की व्यवस्था की गई थी जिसमें चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था, नियमित कर्मचारी व्यवस्था जो घायल गौवंशो की देखभाल एवं उनके दाना पानी की उपयुक्त व्यवस्था को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया था l

बजरंग दल नें यह भी कहा कि ग्राम पंचायत कुंवारीमुडा़ में शासन की योजनानुसार लाखों रूपये से गौठान का निर्माण कराया गया लेकिन उसका कोई औचित्य नही रहा वह गौठान कौडी़ भर के हो गये l हम इस गौ आश्रय में कोटा एवं आसपास के गौवंशो के लिए व्यवस्था बना रहे है इसमें पंचायत को सहयोग करना चाहिए l

इस पूरे मामले में कोटा एसडीएम युगलकिशोर उर्वशा नें कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में लवारिश घूम रहे गौ वंश के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पहले मौखिक आदेश दिया गया था ताकि सडको़ पर घूमने और दुर्घटना से बचाव हो सके इसके पूर्व भी उक्त जगह पर व्यवस्था चल रही थी l आज ग्रामीणों नें यहां धावा बोल दिया है l उन्हे समझाया गया है इसकी जांच कर आपसी सामंजस्य बनाकर इसका रास्ता जल्द ही निकाला जाएगा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page