7news indiaIntertenmentछत्तीसगढ़पर्यावरणभारत

आज वर्ल्ड टाइगर डे ,, अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस International Tiger Day)

वरिष्ठ पत्रकार एवं वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर नें दी शुभकामनाएं साथ टाईगर की खींची हुई फोटो कलेक्शन भी शेयर किये l

Nature desk – अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर बाघों की रक्षा करना और उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा करना है, ताकि हम लोगों को जागरूक कर सकें. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह अनोखी लुप्तप्राय प्रजाति विलुप्त न हो जाए, इसलिए हमें आगे आकर इस दिन लोगों को बताना चाहिए कि हमें इस प्रजाति की रक्षा और उसे बचाना है l

all photo by sanjeev shukla

विश्व बाघ दिवस मनाने की घोषणा रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में सन् 2010 में हुई थी। इस संबंध में किए गए शोध की मानें तो एक वक्‍त था जब बाघों की प्रजाती पर संकट आ गया था और इनकी संख्‍या तेजी से घट रही थी। इसी प्रयास हेतु अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी।आपको बतातें चले की वाईल्ड लाईफ फोटो ग्राफी का काफी शौक रखने वाले कोटा के वरिष्ठ पत्रकार संजीव शुक्ला नें आज इस खास मौके पर नागझिरा टाइगर रिजर्व , बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघों की उनके द्वारा ली गई फोटो हमे शेयर की है संजीव शुक्ला जंगली जीव, वृक्ष, पौधे, पक्षी, जानवर और अन्य जीव को देखने और उनके बारें में जानने समझने में दिलचस्पी रखते हैं वो अक्सर टाईगर रिजर्व घूमते देखें जाते है आज उनकी टाईगर कलेक्शन की फोटो हमारे पास आई है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page