7news indiaकोटाछत्तीसगढ़

गौशाला मामले में बजरंग दल एवं ग्राम पंचायत की हुई आपसी बैठक

समन्वय एवं भाईचारा हुआ स्थापित हुआ

कुछ लोगों नें पंचायत को भड़काते हुए दी थी गलत जानकारी – बजरंग दल

kuldeep sharma कोटा – कोरीडैम रोड स्थित कुंवारीमुडा़ पंचायत की जमीन पर बजरंग दल द्वारा गौशाला स्थापित करने व कब्जे को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था जो काफी गंभीर मामला बना हुआ था l

इस पूरे मामले में बजरंग दल के ऊपर आरोप लगाया जा रहा था कि उनके द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है इस आरोप खत्म करते हुए आज ग्राम पंचायत कुमारीमुंडा एवं बजरंग दल के द्वारा समन्वय बैठक हुई जिसमें आपसी भाई चारा और सहयोग की बात हुई l

बजरंग दल नें ग्राम पंचायत के सभी ग्राम वासियों को सत्यता से अवगत कराया गया की गौशाला वाली भूमि को गौ सेवा के लिए उपयोग किया जाना था ना कि कब्जा करना था अन्य लोगों के द्वारा आपको गलत जानकारी दी गई है एवं भडकाया गया जो गलत था l

ग्राम वासियों ने इस बात को समझते हुए बीती बातों को भुलाते हुए आपसी समन्वय एवं भाईचारा बनाए रखने का निर्णय लिया गया और साथ ही गौशाला के लिए जो निर्माणधीन सामग्री थी उसे ग्राम पंचायत के द्वारा बजरंग दल को वापस देने के लिए निर्णय किया गया और गौ सेवा के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही गई साथ ही ग्राम पंचायत के द्वारा कोरी डेम के बगल में कुंवारीमुंडा पंचायत की खाली भूमि को गौ सेवा के लिए उपयोग करने हेतु आवेदन प्रेषित किया गया पंचायत द्वारा आवेदन स्वीकार किया गया और इस विषय में जल्द से जल्द विचार करने के लिए आश्वासन दिया गया l

बजरंग दल के सदस्यों नें बताया कि पंचायत वासीयों से चर्चा हुई है आगे चलकर सबके साथ सबके सहयोग से बैठक कर आपसी सामंजस्य बनाकर गौ सेवा के कार्य करने की बात कही l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page