7news indiaकोटाछत्तीसगढ़पर्यावरणबिलासपुररायपुर

स्टेशन से मुक्तिधाम तक बदहाल सड़क पर जागरूक लोगों नें लगाए पौधे

शासन प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध

एक व्यक्ति नें कहा इन पानी भरे बडे़ बडे़ गढ्ढों में मछली पालन करूंगा

@करगीरोड कोटा – इस सड़क की बदहाली से आखिर कब रूख्सत होगी l हर साल यही हाल रहता है और चलना राहगीरों का दुभर हो जाता है l नगर की अव्यवस्थाओ के प्रति जागरूक लोगों नें पौधे लगाकर विरोध प्रकट किया l

रेल्वे स्टेशन से मुक्तिधाम तक रेल्वे परिक्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण इस सड़क की बदहाल स्थिति लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है l रेल्वे ना इसे बना रहा और ना ही बनने दे रहा जिसके कारण समस्या बनी हुई है l वहीं पीडब्लूडी और नगर पंचायत नें रेल्वे की जमीन कहकर हाथ खडे़ कर दिये है l

बरसात का मौसम है सड़क पर बडे़ बडे़ गढ्ढे है स्कूली बच्चों , पैदल चलनें वाले, सायकल , बाईक सवारों को यहां से गुजरनें में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है कई लोग गिर भी चुके है जो किचड़ में लतफत हुए है l इन्ही परेशानी को देखकर नगर के कुछ जागरूक लोगों नें इस बदहाल सड़क पर पौधे लगाकर अपना विरोध प्रकट किया है l

आने वाले दिनों में बडी़ संख्या में युवा वर्ग विरोध शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करनें की तैयारी में है l

नगर के जागरूक व्यक्ति मनोज तिवारी नें इस बदहाल सड़क पर पानी भरे हुए बडे़ बडे़ गढ्ढों को देखकर मछली पालन का विचार कर लिया और कहा कि अब रेल्वे विभाग से परमिशन लेकर इसमें मछली पालन करेंगें l

इस तरह कई लोगों नें कटाक्ष करते हुए इस सड़क की दुर्दशा पर अपनें अपनें निजी विचार प्रकट किये है l

बहरहाल स्थानीय नेताओं को इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक और सांसद से बात कर रेल्वे के अधिकारीयों से चर्चा कर समस्या का निराकरण करना चाहिए l आगे नगरीय निकाय चुनाव है ऐसे में जनता के विरोध का सामना नेताओं को करना पड़ सकता है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page