कोटा में नही थम रहा बाईक चोरी का सिलसिला….
मेनरोड से दो दिन पहले बुलेट हुई थी चोरी और अब Sp Shine
चोरों नें दी कोटा पुलिस को चुनौती
@kuldeep sharma करगीरोड कोटा – चोर बेखौफ होने के साथ साथ उनके हौसले भी काफी बुलंद है तभी तो कोटा मेनरोड से बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिये पडे़ है l
दो दिन पहले विकास स्टूडियो के सामने से बुलेट चोरी हुई थी जिसकी छान बीन पुलिस कर ही रही है l वही शनिवार की दरमियानी रात होंडा एसपी शाईन बाईक ले भागे चोर l
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेनरोड में स्टेट बैंक के पास जय किशन अग्रवाल के घर के सामने से होंडा की काले रंग की Sp शाईन बाईक रोज की तरह खडी़ रहती थी शनिवार की रात चोरी हो गई जिसकी जानकारी सुबह हुई l मालिक थाने पहुंचा जहां चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज नही की गई l
दो दिन पहले अकाश अग्रवाल की बुलेट को जिस तरह से दो चोर दुसरी गाडी़ से टोचन लेकर भागे थे उसी तरह कल भी दो चोर गाडी़ को घर के सामने से गाडी़ का लॅाक तोड़ कर ले जारे है छोटा चोर गाडी़ को ढपेल रहा है l आसपास लगे सीसी कैमरे से यह पता चल रहा है l
गाडी़ मालिक जय किशन अग्रवाल नें बताया कि कैमरे से पता चला है शनिवार की रात लगभग 1 से डेढ़ बजे के करीब दो लोग आए और गाडी को ढुलगाते हुए बस स्टैंड की तरफ जा रहे है जिसमें एक छोटा लड़का दिखाई दे रहा है l चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया था लेकिन पुलिस वाले जांच कर रहे है बोल दिये अभी दर्ज नही किये है l कोटा में कई गाडियां चोरी हो चुकी है पुलिस को गंभीरता से जांच करना चाहिए l
नगर में बाईक चोरी की कई घटना सामने आई है लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से घर के बाहर गाडी़ खडी़ करने वालों में दहशत हो गई है सभी सोंच में पड़ गये है कि अब बाईक कहां खडीं करें जबिक प्राय: प्राय: जगहों पर सीसी कैमरे लगे हुए है उसके बाद भी चोरों के होंसले बुलंद है l
वहीं हास्पिटल के पास मेनरोड से एक पीले रंग की बुलेट चोरी हुई थी जिसका आज तक पता नही चल पाया चोरों का गोबरीपाट तक लोकेशन मिला था उसके बाद पता नही चला l बृजवासी मेडिकल के पास से बुलेट ले जा रहे चोर स्टार्ट नही कर पाए तो छोड़ भागे लेकिन चोरों की पहचान नही हो सकी l
पुरानी बस्ती में रहने वाले विजय रजक के घर से चार माह पहले दहेज में मिली हीरो की बाईक और जेवर समेत नगदी चोरी का भी कुछ पता नही चल सका है l पुलिस चोरों को पकडनें नकाम रही l
लोगों का कहना है कोटा पुलिस को एक प्रकार से चोर खुली चुनौती दे रहे है मेनरोड से लगातार चोरी की घटना होना और वह भी थानें से ज्यादा दूर नही है जबकि यह नगर का मुख्य मार्ग …….
नगर पंचायत सीएमओ को भी ध्यान देने की जरूरत है मेनरोड कई जगहों पर एवं कई वर्डों में पर्याप्त लाईट की व्यवस्था नही है जिसके कारण अंधेरा रहता है जिसका भी फायदा उठाकर चोर मदमस्त है l