कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिरायपुर

कोटा में कांग्रेस का गौ सत्याग्रह ,,गौवंशो के साथ घेरा एसडीएम कार्यालय

भारतीय जनता पार्टी गौमाता के नाम पर वोंट मांगती है और गौवंशो को सडकों पर छोड़ दिया – अटल श्रीवास्तव

जनपद के कर्मचारी नें फोडें फटाखे मवेशी बिचकने लगे ..हो सकता था हादसा

kuldeep sharma करगीरोड कोटा – छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. कांग्रेस का आरोप है कि आवारा पशुओं के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है उल्टा गौठानों को बंद कर दिया है जिसको लेकर कांग्रेस गौ सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया l

आज कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित एवं सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर सैंकडो़ गौ वंशो को ले जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं नें विरोध जताया और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की l

प्रशासन ने भी इस स्थिति से निपटने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था करके रखी थी । कार्यालयों के मेन गेट बंद कर दिए गए थे और पुलिस प्रशासन के साथ ही कोटवारों एवं महिला कर्मचारीयों को भी जनपद गेट के सामने को भी स्थिति संभालने में लगा दिया गया था l

गायों को लेकर जब कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम आफिस के पास पहुंचे तो स्थिति बिगड़ने लगी । भारी संख्य में मौजूद कार्यकर्ता और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के बीच गाय पिसती नजर आई । इस बीच प्रशासन ने गाड़ियों के सायरन बजाने शुरू कर दिए और जनपद सीईओ ने फटाके फोड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को लगा दिया जिससे गाय बिदकने लगी l

कांग्रेस के इस गौ सत्याग्रह के दौरान जनपद सीईओ और उनके दो कर्मचारी चर्चा में रहे सभी की जुबान पर इन्हीं का नाम था जिन्होंने फटाके फोड़ के गायों को बिदकाने जैसा काम किया । इस दौरान यदि कोई हादसा हो जाता तो जवाबदारी किसकी होती ? कांग्रेस के कई नेतओं ने इस मामले में अपना विरोध भी दर्ज कराया ।

प्रदर्शन के बाद कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि – कांग्रेस सरकार बनने के बाद गौठान योजना शुरू की गई थी लेकिन बीजेपी सरकार नें उसे बंद कर दिया , भारतीय जनता पार्टी राम के नाम पर , गौमाता के नाम पर वोंट मांगती है और आज गौमाता को सड़को पर मरने छोड़ दिया गया है l सड़को पर भीड़ लगी रहती है रोज एक्सीडेंट हो रहे गौवंश मर रहे है गौवंश की स्मगलिंग हो रही है भूचड़ खाने ले जा रहे है इस पर सरकार मौन है हम पांच साल सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे । हमारी सरकार के समय जगह जगह गौठान बनाए गए थे और लगभग एक लाख एकड़ जमीन सुरक्षित की गई थी । हमने गौ पालकों से गोबर भी खरीदने की योजना बनाई जिससे गौ पालकों को कुछ आर्थिक लाभ हो सके और अपने जानवरों को घरों में रखे लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने गौठान जैसी योजना को बंद कर दिया । प्रदेश की विष्णुदेव की सरकार कटघोरा में लिथियम निकलने के बाद एक माह में उसे उद्योगपतियों को देने का काम कर सकती है लेकिन किसानों और गाय के लिए काम नहीं कर सकती ।

गौ सत्याग्रह में कोटा ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित , प्रमोद नायक , अभय नारायण राय , अरूण त्रिवेदी ,संतोष गुप्ता, सूरेश सिंह चौहान, संतोष मिश्रा ,कुलवंत सिंह , फूलचंद अग्रहरी ,शैलेष गुप्ता, कान्हा गुप्ता, प्रशांत अग्रहरि, श्रवण निर्मलकर, संतोष बघेल, संजू चौहान, अफजल खान, विशेष गुप्ता, हरिश नामदेव, एवं महिला कांग्रेस की टीम के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे ।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page