कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिरायगढ़

कोटा में गायों के साथ गौ सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान पटाखे फोड़ना और गाड़ियों के हूटर बजाए जाने कि कांग्रेस ने निंदा की

इस मामले में विधायक अटल श्रीवास्तव मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र.

kuldeep sharma कोटा – 16 अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश व्यापी एवं जिलेव्यापी आंदोलन के तहत कोटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की उपस्थिति में गौ सत्याग्रह घोषित आंदोलन किया गया आंदोलन के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में गायों को इकट्ठा कर रखा था गौ सत्याग्रह इन्हीं गायों की रक्षा के लिए सुरक्षा के लिए और इनको गौठान में व्यवस्थित करने की मांग के साथ किया गया था जब गायों के साथ प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद था कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और गौ वंश वहां पर चुपचाप खड़ी थी अचानक गाड़ियों के सायरन बजने लगे और बम धमाके जैसे पटाखे फूटनें लगे जिससे गाय डर गई और भगदड़ मच गई कुछ भी अनहोनी हादसा हो सकता था l

video

हूटर बजाने बम फोड़ने की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि पहले तो भारतीय जनता पार्टी सरकार कांग्रेसियों के प्रदर्शन से ही डरती थी कार्यकर्ताओं के आते ही कार्यालय को बंद कर पुलिस तैनात करती थी अब जिस गाय माता के नाम पर वोट मांग कर सरकार बनाई गई है उसे गाय माता से भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार डरने लग गई है जिसका उदाहरण कोटा प्रशासन में देखने को मिला प्रदेश प्रवक्ता अभय राय ने कहा कि यह बहुत निंदनीय घटना है इसकी शिकायतजिलाधीश बिलासपुर से की जावेगी

वहीं विधायक अटल श्रीवास्तव इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी पत्र लिखकर दिलाएंगे ताकि दोबारा ऐसी घटना ना घटे l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page