कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

जर्जर सड़क पर चार दिन पहले पीडब्लूडी नें लगाया था थेगडा़ ,,,

दिन में डला मटेरियल रात की बारिश से बह गया

गढ्ढों में धक्के खा रही कोटा की जनता

kuldeep sharma कोटा – नगर के मुख्य मार्ग की सड़क इतनी बदहाल हो गई है कि अब पैदल चलना भी दूभर हो गया है सड़क में इतनें गढ्ढे हो गये की पूरी तरह जर्जर स्थिति में है l नगरवासी कई सालों से सड़क बनने के इंतजार में बैठे है लेकिन यह इंतजार कब खत्म होगा यह नही पता l

मेनरोड हटरी चौक से स्टेट बैंक तक सड़क की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है सड़क गढ्ढों में तब्दील है बरसात की वजह से यह और भी खराब हो चुकी है सड़क और गढ्ढों में पानी भरा रहता है आने जाने वालों को बडी़ गाडियां छिंटा मारते हुए निकलती है जो काफी गंभीर है l

सड़क रिपेरिंग का मुहुर्त जल्दी से नही निकल रहा था निकला भी तो ऐसा निकला की बेमतलब रह गया l अब फिर गढ्ढों में धक्के खा रही नगर की जनता l

चार दिन पहले विभाग नें थेगडा़ लगवाया और देर रात तेज बारिश में थेगडा़ बह गया – pwd नें कई माह बाद जर्जर सड़क पर रिपेरिंग का काम शुरू किया लेकिन उसका भी कोई मतलब नही निकला बारिश में डाला गया जीएसबी मटेरियल पानी में बह गया और वह भी जस का तस हो गया कोई मतलब नही निकला l

कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार है अब आगे त्यौहार का समय भी शुरू हो गया है और सड़क की ऐसी बदहाल स्थिति है जिसपर चलना और भी परेशानी भरा है l

नगर के लोगों का कहना था अगर इस सड़क से अधिकारीयों का आना जाना होता तो पहले ही ध्यान देते लेकिन सब का आना जाना बाहरी रोड से होता है शायद इसलिए सड़क की यह बदहाल स्थिति बनी हुई है l
जानकारी के मुताबिक दो तीन माह पहले ही गढ्ढे भरने के लिए कोटा ब्लाक में पेंच रिपेरिंग का टेंडर हो चुका था लेकिन ठेकेदार को वर्क आर्डर विभाग से जारी नही किया गया और ना ही विभाग के ई ई और एसडीओ नें जनता की परेशानी को देखते हुए ठेकेदार को मौखिक रूप से आदेशशित करते हुए रिपेरिंग कराना भी उचित नही समझा जिसके कारण सड़क की यह स्थिति बनी हुई है l
पीडब्लूडी के एसडीओ का कहना था कि अभी अभी रिपेरिंग कराया गया था पानी गिरने से खराब हो गया है फिर से सुधरवाया जाएगा l
अब देखना होगा कितनी जल्दी विभाग इस ओर ध्यान देता है और कोटा एवं आसपास की सड़को की मरम्मत कर जनता को सुविधा मिलती है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page