चोर चुस्त पुलिस सुस्त
kuldeep sharma कोटा – चोरों के हौंसले काफी बुलंद हो चले है तभी तो मेनरोड़ में खडी़ गाडिया बेखौफ होकर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है l घर के बाहर गाडी़ रखने वालों में चोरी से दहशत का महौल बना हुआ है माह भर पहले मेनरोड़ से एक बुलेट और एसपी साईन गाडी चोरी हुई थी जिसका अभी पता चल सका है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि लगभग 2 से 4 बजे के बिच महाशक्ति चौक के पास कन्हा गुप्ता के घर के बाहर से बुलेट गाडी़ चोर ले भागे जिसकी रिपोर्ट कोटा थानें में दर्ज कराई गई है l
कुछ जगहो पर लगे सीसी कैमरे से पता करने की कोशिश स्वयं गाडी़ मालिक कर रहे है जिसमें एक संदिग्ध नजर आ रहा है l वही पुलिस भी अब जांच में जुटी है l
कान्हा गुप्ता नें हमें बताया बुलेट क्रमांक सी जी 10. एन बी 9099 रोज की तरह घर के पास खडी़ करता हूं l कल रात 2 से 4 बजे के लगभग गाडी चोरी हुई है जिसकी जानकारी सुबह 4 बजे के करीब हुई है जिसकी रिपोर्ट दर्ज करा दिया हूं l
इसके पहले भी नगर से जितनी भी गाडियां चोरी हुई है सब 3 से 4 बजे के बिच हुई इस समय चोर ज्यदा सक्रिय रहते है और सूनसान का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम देते रहते है l पुलिस को चुस्त होकर चोरों में खौफ पैदा करना होगा ताकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके l
कोटा में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है ऐसा लगता है चोरों को पुलिस का खौफ कम है माह भर पहले मेनरोड से आकाश अग्रवाल की बुलेट और जयकिशन अग्रवाल की होंडा की एसपी साईन गाडी चोरी हुई है चोर आज तक नही पकडाएं l कुछ माह पहले बृजवासी मेडिकल स्टोर्स के 3 से 4 बजे के करीब दो लोग एक बाईक में आए कुछ देर इधर उधर देखने के बाद घर के बाहर खडी़ बुलेट का लाॅक तोड़कर भारतीय विद्यापीठ स्कूल तक रेंगाते ले गये और उसके सामने गली से हटरी चौक के पास बुलेट चालू नही हुई तो छोड़ भागे थे l
वहीं हास्पिटल के पास मेनरोड से एक पीले रंग की बुलेट चोरी हुई थी जिसका आज तक पता नही चल पाया चोरों का गोबरीपाट तक लोकेशन मिला था उसके बाद पता नही चला l पुरानी बस्ती में रहने वाले विजय रजक के घर से चार माह पहले दहेज में मिली हीरो की बाईक और जेवर समेत नगदी चोरी का भी कुछ पता नही चल सका है l
बहरहाल अब कोटा पुलिस को नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की विशेष आवश्यकता है पुलिस को चुस्त होना पडेंगा और कडाई से जांच कर चोरों को पकडनें कमयाबी हासिल करनी होगी l