कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

कोटा की बदहाल सड़क पर पलटा गुपचुप चाट का ठेला 

ठेला टूटा समान सहित हजारों का नुकसान

kuldeep sharma कोटा – नगर का मुख्य मार्ग इतना बदहाल और जर्जर स्थिति में है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है वहीं स्टेशन से मेनरोड स्टेट बैंक तक सड़क पूरी तरह गढ्ढों में तब्दील हो गई है l पानी भरे होने से गढ्ढे समझ में नही आते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घटनाएं घट रही है l
मंगलवार को दोपहर जय भोले चाट भंडार का ठेला मेनरोड़ में विकास स्टूडियों के पास गढ्ढों में अनबेलेंस होकर पलट गया जिससे ठेले का चक्का और बेंरिग टूट गया और ठेले में रखा सामान भी गिर कर बिखर गया और खराब हो गया और ठेला बंद होनें से दो दिन का नुकसान भी हो गया l गढ्ढे में ठेला पलटनें से ठेले और समान का पांच हजार का नुकसान हो गया ऐसे में रोज कमाने खाने वालों के लिए रोजी रोटी की दिक्कत की बात हो जाती है l

ठेला मालिक का कहना था की खराब सड़क पर हम आराम से ही जाते है लेकिन सड़क इतनी खराब और इतनें ज्यादा गढ्ढे है कि ठेले का बेलेंस नही बना और पलट गया मेरा लगभग पांच हजार का नुकसान बेवजह हो गया है अब मै चाहता हूं की पीडब्लूडी विभाग से कुछ मदद मिल जाए मेरा जो नुकसान हुआ है l
कुछ दिन पहले पीडब्लूडी नें सड़कों में जीएसबी मटेरियल डलवाया था वह भी बारिश में बह गया बेमतलब रहा गढ्ढे बढ़ गये और लोगों की समस्या बढ़ गई l
अब विभाग को जल्द ही अच्छी तरह पेंच वर्क कराकर जनता को राहत प्रदान करना होगा l

वैसे देखा जाए तो कोई भी जनप्रतिनिधि, नेता, और अधिकारी जिम्मेदारी से बदहाल सड़क की स्थिति को गंभीरता से नही लिया है और सामने नगरीय निकाय चुनाव है चुनाव लडने वाले नेता भी अभी गायब है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page