कोटा रतनपुर के बिच चांपी नाला पुल पर टू व्हीलर गाडिया ही जा सकेगी
विडंबना – पीडब्लूडी साल भर बाद भी नही बनवा सका टूटा पुल
kuldeep sharma कोटा – रतनपुर कोटा के बिच काल्हामार के पास पड़नें वाला चांपी नाला पुर पिछले साल 27 मई को टूट गया था जिसके बाद राहगीर काफी परेशान हुए थे l और आज भी हो रहे है l टूटे पुल को लगभग पंद्रह माह से अधिक समय होने जा रहा है लेकिन टूटा हुआ पुल पीडब्लूडी के अधिकारी नही बनवा सके l
आज पीडब्लूडी विभाग नें पुल के दोनों तरफ लोहे से बेरिकेट लगवा दिया है अब सिर्फ बाईक ही निकल सकती है वो भी सावधानी से नही तो बेरिकेट के दोनो तरफ धार की तरह निकली प्लेटों से चोंट लग सकती सकती है l
अब इस रोड से आने जाने वालों को चार पांच किलोमीटर घूमकर जाना होगा क्योकिं टू व्हीलर के अलावा कोई भी फोर व्हीलर गाडियां पुल से नही निकल पाएगी l जब पुल टूटा था उसके बाद गांव वालों नें मलमा डालकर लोगों के आने जाने का रास्ता बना दिया था सभी गाडीयां की आवाजाही शुरू थी लेकिन आज से वह भी बंद हो जाएगी l
डार्वर्टेड मार्ग का दोनों तरफ बोर्ड भी नही है बाहरी लोगों को दुसरों से पुछना या भटकना पड़ता है और ऐसे में रात के समय में और भी समस्या होती है
विडंबना – पुल को टूटे लगभग पंद्रह माह से अधिक समय हो रहा है लेकिन विभाग इसे नही बनवा सका यह भी दुर्भाग्य है l इस देश में जहां नेता मंत्रियों के लिए रातों रात बडें काम हो जाते है वहां जनता की सुविधा के लिए सवा साल बाद भी पुल नही बन पाता यह बहुत बडी़ विडंबना है l