कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुररतनपुरराजनीतिरायपुर

कोटा रतनपुर के बिच टूटे चांपी नाला पुल का प्रबल प्रताप नें निरिक्षण किया

टूटे पुल की एसडीओ इंजिनियर से ली जानकारी

जल्द बनेगा पुल

kuldeep sharma कोटा – रतनपुर कोटा मार्ग के बिच काल्हामार के पास चांपी नाला पुल पिछले साल 27 मई 2023 को टूट गया था जिसके बाद से आवागमन कुछ दिनों तक अवरूद्ध रहा ग्रामीणों नें कुछ हिस्सों को मिट्टी डालकर पाट दिया था जिससे पैदल बाईक और सायकल सवार आवाजाही कर पा रहे थे और वहीं फोर व्हीलर गाडियां चार किलोमिटर घूमकर जा रही थी जिससे आमजन परेशानी का सामना कर रहे थे l ग्रामीणों नें फिर से मिट्टी डाल दिया जिससे कार भी निकल रही थी l लेकिन परेशानी तो होती ही है जब तक पुल बन नही जाता तब तक लोग परेशान होते रहेंगे l

रतनपुर कोटा मार्ग पर चांपी नाला पुल को टूटे पंद्रह माह से अधिक समय हो रहे है लेकिन इसका निर्माण नही सका जो परेशानी का सबसे बडा़ कारण है l

कुछ दिन पहले पीडब्लूडी के अधिकारीयों नें पुल के दोनो तरफ बेरिकेट लगवा दिया जिससे सिर्फ बाईक ही निकल सकती है बडी़ गाडियो की आवाजाही बंद कर दी गई कहीं ना कहीं लोगों को परेशानी बढते ही जा रही है l

इसी गंभीर समस्या को देखते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप नें टूटे पुल का निरिक्षण किया और पीडब्लूडी के एसडीओ और इंजिनियर से चर्चा की और इस समस्या को जल्द ही दूर करने की बात कही l

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव नें कहा की यह पुल टूटे साल भर से अधिक हो गये बहुत ही गंभीर समस्या है लोगों काफी दिक्कतें हो रही है अधिकारीयों को भी मौके पर बुलवाया गया था l उपमुख्यमंत्री जी से बात कर जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया जाएगा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page