कोटाछत्तीसगढ़धार्मिकबिलासपुरभारतराजनांदगांवरायपुर

अग्रहरि समाज कोटा में मां बंजारी पूजा धूमधाम से सम्पन्न हुई

समाज के लोग बडी़ संख्या में उपस्थित रहे

kuldeep sharma करगीरोड कोटा – मां बंजारी देवी का पूजन अग्रहरि समाज कोटा में धूमधाम से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ जिसमें बडी़ संख्या समाज के लोग सम्मिलित हुए l

मां बंजारी देवी

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय अग्रहरि भवन कोटा में अग्रहरि समाज द्वारा मां बंजारी देवी की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान से की गई एवं हवन पश्चात् पूजा सम्पन्न हुई l मां बंजारी की पूजा समाज के कल्याणार्थ हेतु किया गया l

अग्रहरि समाज के लोगों के व्यवसाय में उपयोग होने वाले तराजू बांट का विधिवत पूजन हवन किया गया l एवं ब्राम्हण भोज के बाद प्रसाद भंडारे में सभी स्वजातीयों नें प्रसाद ग्रहण किया l इस अवसर पर बडी संख्या में अग्रहरि समाज के लोग उपस्थित रहे l

रविवार को अग्रहरि समाज कोटा द्वारा मां बंजारी देवी का भव्य पूजन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कोटा नगर सहित रायपुर, बिलासपुर, बेलगहना, कोनचरा, रतनपुर से बडी संख्या में समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500
<p>You cannot copy content of this page</p>