कोटा रतनपुर चांपी नाला पुल निर्माण की शासन से मिली स्वीकृति
kuldeep sharma करगीरोड – कोटा रतनपुर मार्ग पर काल्हामार के पास चांपी नाला पुल डेढ़ साल से टूटा हुआ जिसके चलते जनता को आवागमन में परेशानी होती थी जिम्मेदार अधिकारीयों नें डेढ़ साल तक इसकी सुध नही ली लोग परेशान होते रहे l आखिरकार चक्काजाम की नौबत बनी l
इस गंभीर समस्या को देखते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी नें विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में 21 को शनिचरी चौक में चक्काजाम का एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था l
जिसके लिए गुरूवार को रतनपुर में अटल श्रीवास्तव नें कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नागरीकों के साथ बैठक हुई जिसमें महाचक्काजाम जोर शोर से करने सभी नें सहमति प्रदान की l
चक्का जाम की स्थिति को देखते हुए शासन प्रशासन नें विधायक श्रीवास्तव से चर्चा करते हुए टूटे हुए पुल के लिए साढे तीन करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है l जिसके लिए सभी नें विधायक अटल श्रीवास्तव का अभार जताया l
वहीं ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित नें कहा कि विधायक श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन की चेतावनी के बाद शासन नें टूटे पुल की स्वीकृति प्रदान की जबकि लोगों की परेशानीयों को देखते हुए शासन प्रशासन को पहले ही यह काम करना था l