छत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री बेनामी पत्र की प्रतिलिपि पाकर माननीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर कैम्प कार्यालय बगिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहे – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

7 न्यूज इंडिया..

kuldeep sharma – प्रबल प्रताप नें कहा कि हमारे यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के निवास पर संचालित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया से आज जशपुर सहित अन्य जिलों जैसे रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर आदि सुदूर क्षेत्र की जनता को सुशासन का सीधा फायदा मिल रहा है। अनर्गल आरोप लगा कर बदनाम करने का जो असफल षड्यंत्र है मुझे हास्यास्पद प्रतीत होता है, क्योंकि जो पत्र माननीय अमित शाह जी को लिखा गया है उसमें न किसी का नाम है और पता है जो स्वयं में एक साक्ष्य है षड्यंत्र का।

इस षड्यंत्रकारी संदर्भ में प्रदेश मंत्री,भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय “घर वापसी” प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि प्रदेश में आज भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रतिबद्धता से लड़ रहे हमारे यशश्वी जनजातीय मुख्यमंत्री के दूरगामी सोंच एवं अतुलनीय सहजता ने प्रदेश की जनता का मन जीत लिया है उनके द्वारा किया जा रहा जनहित का कार्य पूरे छत्तीसगढ़ में धूम मचा रहा है। इसको भ्रष्टाचार के अगुआ रहे पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी पचा नहीं पा रहे हैं । हास्यास्पद बात तो यह है कि जो पूर्व मुख्यमंत्री बेनामी पत्र की प्रतिलिपि पाकर माननीय गृहमंत्री को पत्र लिखकर कैम्प कार्यालय बगिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है वह अपने कारनामे भूल गये है

कैम्प कार्यालय बगिया द्वारा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्यगत परेशानियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के सभी प्रकार की सेवाएं निरंतर प्रदाय की जा रही हैं। रही बात निज सहायक की तो उन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं बड़े सौम्य व्यक्ति है और उनके द्वारा भी क्षेत्र की जनता की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं जैसे कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओ से मुझे जानकारी मिल रही है।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page