कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरभारत

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के प्रयासों से करगीरोड में पुरी उत्कल , बेलगहना में दुर्ग अंबिकापुर, और टेंगनमाडा़ में बिलासपुर चिरमिरी ट्रेनों का मिला स्टापेज

नगर संघर्ष समिति ,व्यापारी, नगरवासी एवं मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू नें मंत्री तोखन का आभार जताया

kuldeep sharma कोटा – कोरोना काल के समय से करगीरोड बेलगहना टेंगनमाडा़ के साथ ही कई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बंद हो चुका था ।

जिसके कारण आम नागरिकों , विद्यार्थी, कर्मचारी , व्यपारीयों को काफी समस्या होती थी जिसे देखते हुए नगर संघर्ष समिति नें आंदोलन धरना प्रदर्शन किया था ट्रेनों के स्टापेज के लिए नगरवासीयों नें काफी प्रायास किया था जिसका परिणाम अब जाकर मिल रहा है अभी भी कुछ ट्रेनें जो पहले से ही रूकती थीं उनके लिए भी प्रयास जारी रहेगा l

और इस संघर्ष में जो युवा आज भी पेशी जा रहे है उनका भी निराकरण जल्द से जल्द होना चाहिए l

चुनाव के समय केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को इस समस्या से अवगत कराया गया था जिसे श्री साहू नें क्षेत्र की जनता की मांग केन्द्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके ट्रेनों के स्टापेज को लेकर बात रखी। जिसे केन्द्रीय रेल मंत्री ने सहजता से रेल यात्रियों के हित में निर्णय लिया है।

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को पत्र में संबोधित करते हुए कहा है कि आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि 28-06-2024 को करगीरोड रेलवे स्टेशन, बेलगहना रेलवे स्टेशन एवं टैगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों का ठहराव कराये जाने के संबंध में था उसमें ठहराव स्वीकृत कर दिया गया है जिन ट्रेनों के नाम और गाड़ी संख्या निम्नांकित हैं करगीरोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18477/18478 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, बेलगहना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस एवं टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 18257/18258 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत कर दिया गया है।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू का नगर संघर्ष समिति, व्यापारी बंधु , नगरवासी एवं मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू नें आभार जताया है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page