शासकीय कार्यालय में कामकाज रहा बंदअधिकारी फेडरेशन के द्वारा मांग की गई
kuldeep sharma कोटा – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के चौथे चरण में तहसील कोटा में कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा काम बंद कलम बंद हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया गयाl तत्पश्चात रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कोटा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे प्रमुख मांग भाजपा की घोषणा पत्र में शामिल केंद्र के सामान मंहगाई भत्ता, के साथ चार स्तरीय वेतन मान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, अवकाश नागदीकरण 240 के स्थान पर 300 करने की मांग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा मांग की गई है।
उक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को
फेडरेशन के संयोजक जी एस ध्रुव ,सहसंयोजक उपेंद्र सिंह ठाकुर,महासचिव आनंद तिवारी ,राजपत्रित संघ के अध्यक्ष आनंद रघुवंशी, अश्वनी पांडे,जितेंद्र टोन्डे ,शिव शंकर नामदेव, देवेंद्र सिंह ठाकुर ,के पी गेंदले , लघु वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भगवान दास मानिकपुरी, राजेंद्र जगत ,घनश्याम तंबोली, भूपेश पांडे, राजकुमार कोरी, केदारनाथ तिवारी , आदि ने संबोधित किया l इस अवसर पर फेडरेशन के सहसंयोजक
कुंज राम ध्रुव , एकादशी पोर्ते,दूज लाल लहरे ,योगेश गडकर ,संतोष यादव, मूरत राम साहू ,रामेश्वर पैकरा, कमल सोनी, नंदकुमार ध्रुव ,श्रवण सिंह धुर्वे ,त्रिलोचन सिंह, दीपक साहू, सतनाम जोशी , संजय गुप्ता, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, शशि पाल, रामकुमार मिश्र, दिनेश चंद साहू, सतनारायण मरावी, सिद्धार्थ भट्ट ,मानसिंह गौतम, तीर्थ बाई, सुखवारा जगत समेत भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहेl आभार प्रदर्शन फेडरेशन के महासचिव आनंद तिवारी के द्वारा किया गया मंच संचालन सुधीर मानिकपुरी ने कियाl