kuldeep sharma करगीरोड – कोटा में गुडविल पब्लिक स्कूल परिवार माँ कामाख्या दुर्गोत्सव समिति के पंडाल पर नवरात्री पर्व में माता जगतजननी शक्ति स्वरूपा आदि शक्ति दुर्गा,काली,सरस्वती जी सहित माता के नौ स्वरूपों की आराधना प्रार्थना कर बच्चों के उज्वल भविष्य सुख शांति और जगत कल्याण की प्रार्थना की।
आचार्य गोलू महराज के द्वारा बच्चों को उज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया गया। माता जी के नौ स्वरूपों की महत्ता बताई गई, माता जी हर बच्चों के माँ के रूप में हर घर मे अपने ही स्वरूप में बिराजमान है। इसलिए अपनी माँ का सम्मान करें। माता शक्ति का स्वरूप है। सभी को बिद्या, बुद्धि, शक्ति, शांति, परस्पर प्रेम, कांति, सदभाव, सुमति, प्रदान करते हुए,प्राणी मात्र और जगत का चर-अचर-जड़-चेतन सभी का भरण-पोषण करते हुए कल्याण करती है।
मां कामाख्या दुर्गोत्सव समित के पंडाल में गुड़बिल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पहुँच कर माता जी की आराधना कर आरती में शामिल हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की माता जी से प्रार्थना की,और बिश्वशान्ती के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रमुख पुजारी पप्पू गुप्ता, सुभाष अग्रवाल,आर डी गुप्ता, सन्नी गुप्ता, अमन अग्रहारी,मोनू गुप्ता, अनिमेष अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल,गोलू,भोलू अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल,यश, हर्ष अग्रवाल,संस्कार गुप्ता,रोहित शर्मा,प्रतीक गुप्ता,मिताली गुप्ता,सत्यम सोनी, आयूष अग्रवाल, बिट्टू महराज, समिति के सभी सदस्यों के साथ गुडविल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नवीन गुप्ता,स्टाफ प्रमुख सोनाली गुप्ता सहित सभी टीचर्स स्टाफ छात्र गण उपस्थित रहे l