
नगर में आज दुर्गाउत्सव समितियों द्वारा आकर्षक झांकीयों के साथ शोभायात्रा और विशेष प्रस्तुति के माध्यम से देवी प्रतिमाओं का विसर्जन भव्य रूप से किया जाएगा l एक प्रकार से इसे शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा सकता है l समितियां भव्यता के साथ अपना प्रदर्शन करेंगी l